...

38 views

काश बहन होती.....!!


मां के बाद का सबसे प्यारा, नटखट रिश्ता बहन का होता है....!!

सहादत से मिलती है बहन , हर किसी को यह बहन का प्यारा- सा रिश्ता कहां नसीब होता है....!!

हमेशा से मेरी आरजू रही है, काश ... मेरी भी बहन होती .....!!

ये मेरा ख्वाब भी कहा खुदा मुकम्मल होता है.....!!


काश ..!! होती मेरी बहन कोई, तो मेरी गफलत पर डाटती मुझे....!!

उसके साथ हुई छोटी-छोटी नोक - झोंक के बाद आकर , मेरी कैफियत पूछती मुझे ...!!

यह नायाब बहन...