...

5 views

पापा हुई क्या मुझसे भूल ?
।। पापा हुई क्या मुझसे भूल ? ।।
#emotional #sadlines

बचप्पान से लाडली रही हु ,
लेकर जाते घुमाने साथ ,
कभी हंसते,कभी चुप कराते
सुनते हमेशा मेरी बात।।।

जैसे हुई में बड़ी ,
होगाई एक पिंजरे में कैद ,
नह दोस्त बने ,नह कोई बात करने वाला साथ मिला ,
बस , मिला तो इतनी आज़ादी
घर से ट्यूशन , तो घर से स्कूल ,
पापा होगायी क्या मुझसे भूल ? ।।।।

नह कभी , आपका अपमान किया
नह कभी ,...