शिव
विज्ञान भी तू है
ज्ञान भी तू है
मेरी क्षमता
मेरा मान भी तू है
कि तू है तो शामिल
मेरी ज़िन्दगी है
तुझसे हां कामिल
मेरी सादगी है
कि तू ही तो शिव है
तू ही धरा है
तेरी नज़र में
ये सिरफिरा है
कि तू ही इबारत
तू ही हिफाजत
तेरी शरण में
ये राघव पड़ा है
कि तू ही है बंधु
तू ही सखा है
तुझमें ही माता
तू ही पिता है
कि तू ही है गुरुजन
तुझसे ही उपवन
तुझसे ये पावन
सब कुछ तेरा है
© All Rights Reserved
© Akash Raghav
ज्ञान भी तू है
मेरी क्षमता
मेरा मान भी तू है
कि तू है तो शामिल
मेरी ज़िन्दगी है
तुझसे हां कामिल
मेरी सादगी है
कि तू ही तो शिव है
तू ही धरा है
तेरी नज़र में
ये सिरफिरा है
कि तू ही इबारत
तू ही हिफाजत
तेरी शरण में
ये राघव पड़ा है
कि तू ही है बंधु
तू ही सखा है
तुझमें ही माता
तू ही पिता है
कि तू ही है गुरुजन
तुझसे ही उपवन
तुझसे ये पावन
सब कुछ तेरा है
© All Rights Reserved
© Akash Raghav